फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड महादेव गार्डन के सामने एक फर्म में पिछले वर्ष लगभग 10 करोड रुपए का धान खरीदा गया था। इसके बाद फर्म के लोगों ने धान बेचने वालों का पैसा नहीं दिया था। पिछले वर्ष भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे। इसी क्रम में एक और पीड़ित राजू ने न्यायालय के आदेश पर शनिवार की सुबह 6 बजे आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।