बनमनखी:ग्राम पंचायत रामपुर तिलक निवासी 25 वर्षीय अंगद कुमार की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बीती शनिवार की रात दिबरा धनी पंचायत के मछलिया संथाल टोला में पिलर से बांध कर पीट-पीटकर की गई इस नृशंस वारदात ने समाज और मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया है।पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, मां-बाप और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।