पालकवाह सभागार में आयोजित विशेष प्रेरक सत्र में डीसी ऊना जतिन लाल ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए धैर्य व निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने औसत छात्र से आईएएस तक के सफर को साझा कर कठिन परिश्रम और अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम में एसडीएम हरोली, अधिकारी, प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।