संभल के सराय तरीन स्थित सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा अमरनाथ बर्फानी का विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर में बर्फ से निर्मित 21 फीट ऊंचा हिम शिवलिंग स्थापित किया गया। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले गणपति बप्पा के दर्शन किए इसके बाद बाबा श्याम खाटू नरेश और महाकाल बाबा के दर्शन किए गए। पुलिस प्रशासन की ओर से भी किए गए थे कड़े इंतजाम।