बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले का घेरा डालो–डेरा डालो आंदोलन लगातार दूसरे दिन जारी है।आंदोलनकारियों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय घेर रखा है।जंगी यादव के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने 11 सूत्री मांगों को उठाया है। इनमें मठ छपरार और मछौड़ा के बीच पुल निर्माण, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, नल-जल योजना चालू करना, सड़क और बस स्टैंड की मरम्मत की मांग