भीमताल से पांच किलोमीटर दूर स्थित कमल ताल के पास शनिवार को सड़क धस गई। स्थानीय समाजसेवी पूरन बृजवासी ने सड़क के धसने की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी। शनिवार छह बजे पूरन बृजवासी ने बताया कमल ताल के पास सड़क धसने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से धसी हुई सड़क के आस-पास पत्थर और होर्डिंग लगाई गई हैं।