मुंगावली नगर परिषद द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा शनिवार को शाम सात बजे बताया गया कि नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक कलाकारों और परिषद कर्मचारियों ने वार्डों में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।