बदायूं के कस्बा उझानी में लगातार हो रही भारी बारिश होने के कारण गली, मौहल्लों के अलावा स्टेशन रोड, लिंक रोड, पंखा रोड, अहिर टोला मौहल्ले में होली चौक से पुरानी पुलिस चौकी तक पानी भर गया है। इसके साथ ही मौहल्ला गंज शहीदां व नझियाई में भी गलियो समेत बिजली हाइडिल में पानी भर गया।वहीं बरसात के चलते उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पानी भर गया है।