सीजी मास्टर के कलाकार लकेश सेठिया ने शनिवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर फरसगांव नगर के जनपद प्राथमिक स्कूल में दोपहर 2 बजे स्कूल के बच्चों के संग अपने जन्मदिन को मनाये।जहां बच्चों ने उनके साथ मुलाकात कर चर्चा किए।बच्चों ने लकेश सेठिया को जन्मदिन की बधाई दी,लकेश सेठिया ने बच्चों को चॉकलेट बांटे,साथ ही कुछ बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए।इस दौरान उनके साथी मौजूद थे