प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर विवादित बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त नाराजगी जताई और उन्हें जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की लाड़ली बहनों का घोर अपमान करते हुए उन्हें शराबी बताकर उनका अनादर किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस अपमान का पूरा हिसाब लेगी।