नगर कस्बे के सुन्दरावली रोड़ पर मोक्षधाम के लिए जाने वाली सड़क मार्ग लोगो के लिए बड़ा ही पीड़ादायक बना हुआ है,पब्लिक एप की टीम ने रविवार की दोपहर दो बजे मौके पर जाकर देखा कि सड़क पर एक से दो फीट पानी भरा हुआ है,जिसमे लोग इस सड़क से गुजरकर के शवयात्रा को मोक्षधाम पर ले जाकर अंतिम विदाई देते है,केकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।