रविवार 3 बजे वारंटी सुरेन्द्र कोल पिता शंभू कोल उम्र 36 वर्ष निवासी छुलहा नगधहा थाना कोतवाली हाल कोठी थाना बिजुरी जिला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।आरोपी को धारा 125(3) भरण पोषण अधिनियम में जारी गिरफ्तारी वसुली वारंट की राशि 5लाख 22000 रूपए नहीं दिए जाने तथा लगातार फरार रहने पर गिरफ्तार किया गया ।