महराजगंज के घुघली थाना पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा संख्या 308/2025 धारा 105 BNS में वांछित अभियुक्त विष्णु चौहान (22) पुत्र स्व. जनार्दन चौहान, निवासी हरखपुरा नौटंकी टोला को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसे बेलवां टीकर नहर पुलिया से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे संबंधित न्यायालय में भेजा गया।