मामला कवर्धा थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र का है।जहां बुधवार की शाम 05 बजे के करीब बिलापसुर रोड शराब भट्ठी के सामने खड़ी बाइक क्रमांक CG 09 4526 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर फरार हो गया।जिसके बाद बाइक मालिक बलदेव पटेल ने बाइक चोरी की कवर्धा थाना सीटी कोतवाली में शिकायत किया है।जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस की टिम मामले की जांच कर रही है।