अरनोद कस्बे में 300 वर्षों से ज्यादा पुराना एक बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा। बरगद का पेड़ घना होने से उसकी शाखाएं आसपास मकान की दीवारों पर टिक गई जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पास ही रहने वाले गोपाल राठौड़ ने बताया की आज एक पेड़ नहीं वर्षो पुरानी संस्कृति टूटी है।घटना आज तड़के 3:00 बजे के करीब की है ज़ब वह घर के बहार आये तो सामने विशाल वट वृक्ष पूरा झुका है