चौरा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासिनी गुड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व शत्रुघ्न पुत्र रामदरस निवासी शिवपुरी चकदहा के साथ हिंदू रीति के साथ हुई थी। मैं विदा होकर ससुराल गई और स्त्री धर्म का पालन करने लगी एक सप्ताह बीतने के बाद ससुराल के लोग पति शत्रुघ्न, सास मीरा देवी, ससुर राम दरस, देवरा शैलेश, रीना, चन्दन हमको पीटते थे ।