मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि जिले के गोहपारू में खाद लेने लोग परेशान हो रहे हैं। किसान लंबी लाइनों में लगकर सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं तो वहीं ब्यौहारी में खाद लेने के लिए बारिश में भीगते हुए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।