चकरनगर इलाके में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी, शुक्रवार दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल से युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल से सैफई रेफर किया। मामला चकरनगर इलाके के बरेछा के पास का है। युवक जितेंद्र ने अज्ञात कर्म के चलते फांसी लगा ली इसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने युवक की गंभीर देख सैफई रेफर किया।