कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भादोडीह निवासी एक युवती साइबर अपराधियों की जालसाजी का शिकार हो गई। पीड़िता अंजली वर्मा ने बताया कि एक फर्जी एप इंस्टॉल करने के बाद उनके बैंक खाते से 70 हजार रुपए गायब हो गए। मामले को लेकर पीड़िता ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है।