भरमौर चंबा में में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण वहाँ चल रही मणिमहेश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अभी भी फँसे हुए हैं । शनिवार 5 बजे HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी श्रदालुओं को एचआरटीसी की बस सुविधा मिले ताकि वे समय पर अपने घर पहुँच सकें और जितनी भी बसों की व्यवस्था की जरूरत हो , उन्हें तुरंत उपलब्ध करवाए।