जालली मंडल के विमानडेश्वर धाम में आज बेधुली , रणा, कांडे , बयेला ,आदि के होलियार शिवजी के धाम उत्तर की काशी पहुंचे।और प्रभु के मंदिर प्रभु के धाम में गुलाल अर्पण कर होली गायन के साथ साथ झोड़ा गायन भी किया।वहीं बद्रीनाथ मंदिर,केदारनाथ मंदिर,मृत्युंजय मंदिर में विजयपुर, घघलोडी ,दैरी ग्राम के होलियर पहुंचे और राधा कृष्ण पर आधारित होली गाकर माहौल को सुंदर बनाया।