श्याम नगर की बीबीए छात्रा वैष्णवी साहू के चेहरे का मवाद करीब 90 प्रतिशत तक निकाला जा चुका हैं। अब जल्द ही इसी हफ्ते उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। आवारा कुत्तों ने 20 अगस्त की शाम को हमला कर वैष्णवी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रेमशंकर ने मंगलवार 9 बजे बताया कि मवाद निकल चुका है और उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।