नगर पालिका परिषद बालाघाट के सफाई कर्मचारी मानदेय की मांग को लेकर 29 अगस्त से हड़ताल शुरू करेंगे। इस आंदोलन को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने 28 अगस्त को स्थानीय सर्किट हाउस में दोपहर करीब 3 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत का उचित मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने अमेरिका जैसे देशों का उदाहरण दिया है।