कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया, प्रधानमंत्री ने परिजनों की व्यथा को गंभीरता से सुना और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में केंद्र सरकार पूरी मजबूती के साथ हिमाचल की जनता के साथ खड़ी है।