भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।बीते रात जंगली हाथी ने करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनारवां गांव निवासी किसान माघो मुंडा और विदेशीया मुंडा के मिट्टी के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।साथ ही घर के अंदर रखे चावल और धान भी चट कर गया,इसके अलावे घर के अंदर रखें बर्तन सहित कई जरूरत के समान को भी बर्बाद कर दिया।