पेयजल, सिंचाई और पर्यटन—खारी फीडर परियोजना बनेगी राजसमंद की जीवनरेखा : राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने खारी फीडर क्षमता संवर्धन परियोजना के शिलान्यास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से राजसमंद झील में नियमित जल आवक सुनिश्चित।