सांवरिया जी के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरा ऑटो रिक्शा बुधवार सुबह देवरी के निकट असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. रिक्शा में लगभग एक दर्जन यात्री सवार थे, सब को हल्की-फुल्की छोटे आई जिनमें से आधा दर्जन को जिला चिकित्सालय लाया गया. यह सारे लोग बिलिया हमीरगढ़ के हैं जो पदयात्रा करते हुए सांवरिया जी पहुंचे थे....