गुरुवार सुबह 9 बजे जानकारी देकर बताया कि विगत दिनों थराली में भीषण आपदा आ गई थी जिससे काफी मात्रा में जान माल का नुकसना हुआ। इस आपदा पर पूर्व विधायक थराली जीत राम टम्टा ने कहा कि सरकार थराली आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर लोगों की त्वरित मदद करे जिससे लोगों का जीवन दोबारा शुरू हो पाएगा।