सदर विधानसभा क्षेत्र के हरली में हाथी के हमले में तीन माह पूर्व मृत सुरेश विश्वकर्मा के परिजनों को गुरुवार को वन विभाग की ओर से 3.5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इससे पहले 50 हजार की तात्कालिक सहायता दी जा चुकी थी।विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हाथियों और ग्रामीणों के बीच सुरक्षित दूरी जरूरी है और ऐसे कठिन समय में परिवार को हरसंभव सहायता देना प्राथमिकता है।