सांडी क्षेत्र में गर्रा नदी में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है यहाँ पक्षी विहार समेत कई इलाकों में पानी भरा गया है जिससे हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र में कस्बे के पक्षी विहार,ऊंचा टीला,रायटोला काजीटोला,रौरा,भगहर सहित सैकड़ों गांवों के मुख्य मार्गों तक पानी भर गया है कई स्थानों पर सड़कें कट गई हैं