सिंगरौली जिले में जननी एवं 108 एम्बुलेंस वाहन के 2 पायलट जहां बर्खास्त कर दिये गये हैं, वहीं ईएमटी समेत 9 पायलटो को ऑपरेशन मैनेजर रीवा संभाग व जिला प्रभारी सिंगरौली के प्रतिवेदन के आधार पर भोपाल हेड ऑफिस से निलंबित कर कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन मैनेजर के इस कार्रवाई से लापरवाह ईएमटी एवं पायलटो में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार जननी एवं 108 एम्बुलेंस के