थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे ने शनिवार शाम लगभग 7 बजे बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की नीले रंग की एक्सिस में गौरव जायसवाल नामक एक युवक सामने सफेद रंग की प्लास्टिक की 2 बोरी में काफी मात्रा में शराब लेकर अम्बेडकर कालोनी की तरफ से कटरा तरफ जा रहा है सूचना मिले ही आधारताल पुलिस ने नेता कालोनी के पास दबिश दी,