प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी देशराज पाल अपनी बड़ी बहन से मिलने शनिवार को दतिया जा रहे थे, तभी सुजवाहा तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे में देशराज को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।