खेत में मिट्टी से खेलते 4 वर्षीय मासूम की सर्प दंश से मौत छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत छापर बसारी गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में मिट्टी से खेल रहे 4 वर्षीय आदित्य राजपूत को सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आदित्य खेलते-खेलते एक सर्प के बिल के पास पहुंच गया और उत्सुकतावश उसमें हाथ डाल दिया।