शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के रामाबसई गांव के रहने वाले दौलत सिंह रावत पुत्र मुंशी रावत ने जानकारी देते हुए बताया की सिंह निवास गांव का लाखन रावत उसे परेशान कर रहा है। एवं उसने बीते रोज पूर्व उसके घर पहुंचकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उसने आज गुरूवार की दोपहर 3 बजे एसपी से करते हुए मदद की गुहार लगाई है।