बाजना में सामूहिक 39 तपस्वियों का वर्षीतप पारणा महोत्सव धूम धाम से सम्पन्न हुआ। प्रातः आदिनाथ भगवान का गन्ने के रस से अभिषेक जिसका लाभ विनोद कुमार पारस पालरेचा परिवार ने लिया । तपस्वियों का वरघोड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ हो कर सदर बाजार, अम्बे चौक, राजपूत मोहल्ला होते हुए पुरानी तहसील ग्राउंड में धर्म सभा में विराजित हुआ।