फ्लाई ओवर के उद्घाटन समारोह में जबलपुर में आज 12 बजे आ रहे सीएम मोहन यादव को गोरखपुर में काले झंडे दिखाए जाने से पहले पुलिस ने NSUI नेता अचल नाथ चौधरी को शनिवार सुबह 7 बजे कांचघर से उनके घर से गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया।वही NSUI नेता ने कहा की देश मे भाजपा वोट चोरी कर सरकार बनाकर जनता का अधिकार छीन रही है।छात्रों की अनदेखी की जा रही है।इसको लेकर विरोध था।