लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के बाद उन्नाव जनपद में एक बार फिर गंगा नदी के बाढ़ का पानी परी हर समेत कई गांव में पहुंच चुका है जानकारी के अनुसार परियर,बाहरौला,टपरा, महानंद पुरवा,बेनी पुरवा गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी पहुंच चुका हैं जिसके बाद गांव में रह रहे लोग जानवर और जरूरतमंद सामान लेकर सुरक्षित जगह पर नाव का सहारा लेकर पहुंच रहे हैं