दतिया में एक साथ 20 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा सेवढ़ा तहसील 10 और भाण्ड़ेर तहसील के 10 हल्का पटवारियों को दिया नोटिस गिरदावरी की न्यूनतम प्रगति के कारण, कारण बताओ नोटिस किए जारी। जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बुधवार की शाम 4:00 बजे प्रेस नोट जारी कर दी गई.