पथरड्डा ओपी के गोबरशाला के 30 वर्षीय युवक की सोमवार सुबह 7 बजे दौड़ने के दौरान गिरकर बेहोश होने से मौत हो गई। बताया कि कक्षपाल बनने के लिए मृतक व अन्य युवक गांव के मैदान में रोज सुबह दौड़ लगा रहे थे। तभी दौड़ने के दौरान गिरकर बेहोश होने पर सारठ CHC लाया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रो के बुरा हाल था। मृतक के 2 छोटे-छोटे बच्चे भी है।