ग्वालियर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात चोरों ने एक और मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना बुधवार देर रात्रि 2 बजे हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित बीलेश्वर महादेव मंदिर में की है। गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी।