आदिवासी छात्रावास परिसर में आयोजित करम पूजा महोत्सव में बुधवार देर रात करीब 11 बजे सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस मौके पर उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने अखरा में स्थापित करम डाली के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शीश नवाकर समस्त झारखण्डवासियों की सुख, समृद्धि, शांति, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की।