सदर कोतवाली के जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्डो ने सोमवार शाम एक साइकिल चोर को दौड़ाकर पकड़ा है। जिला अस्पताल परिसर में साइकिल खड़ाकर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहा था। पहले से घात लगाए चोर साइकिल का ताला तोड़कर भागने लगा। ड्यूटी में तैनात रिटायर्ड सेना के जवानों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर बजरंगी विश्वकर्मा सैयदराजा नगर का निवासी है।