बीते दिनों जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जन सुनवाई में पहुंची रांझी निवासी कविता वंशकार ने एक आवेदन एसपी कार्यालय में दिया था कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, और उसका पति साजन वंशकार शराबी है, वहीं अब इस मामले में दूसरा पक्ष यानी ससुराल वाले भी सामने आ गए हैं, झल्लू वंशकार ने बताया पीड़ित ससुराल पक्ष हैं