ओबरा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी युवती की पहचान उक्त गांव निवासी संजय चौधरी की पुत्री नीलम कुमारी के रूप में हुई है. सोमवार की शाम साढ़े चार बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि घर के पास ही नाली का निर्माण कराया जा रहा था.