ग्रामीणों द्वारा शनिवार की अपराह्न 10 बजे से मानो गांव के समीफ लखीसराय- सूरजगढा एनएच 80 को जाम किया गया है.ग्रामीण का कहना है कि गांव की एक युवक की रेलवे में टेक्निकल ग्रेड में नौकरी हुई है.जिसके लिए उसे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी. जब युवक चरित्र प्रमाण पत्र पर BDO से हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रखंड कार्यालय गया तो उसके साथ मारपीट किया गया.