एन-कैप नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वार्ड 19 व 22 में सड़क चौड़ीकरण एवं पक्की पटरी निर्माण कार्य की सौगात शहरवासियों को मिलने जा रही है। गुरुवार दोपहर एक बजे क़रीबन महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने आसफावाद फ्लाईओवर के नीचे ₹65,85,630.70 लाख की लागत से होने वाले कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।