जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित काजी सराय में नया बन रहे पंचायत भवन में करीब 10 फीट की ऊंचाई पर बांस के चाली के ऊपर काम कर रहे दो राजमिस्त्री गिरकर घायल हो गए साथ में रहे परिजनों ने बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे बताया कि बांस के चाली के टूट जाने से मोहम्मद फुरकान एवं मोहम्मद अजमल जो की कटिहार जिला के निवासी हैं ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में