सदायबीघा हाई स्कूल के समीप का एक वीडियो सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें 11वीं -12वीं के छात्रों की पिटाई की जा रही है।पुलिस बुधवार 3 बजे मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदायबीघा स्थित मुंद्रिका प्रसाद +2 उच्च विद्यालय में धीराडार गांव से विद्यालय के ही पूर्व छात्र आधा दर्जन सहयोगियों के साथ घुस गए।और मारपीट की।