जनपद शाहजहाँपुर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन प्रवर्तन कार्यवाही कीतहसील कलान के ग्राम मालव, परौर, जखिया एवं कलान आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान संदिग्ध स्थानों एवं आवासीय परिसरों की गहन तलाशी ली गई।